खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://fb.watch/cnYEMj_S_u/ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं सबसे पहले महान मानवतावादी, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर को नमन करता हूं, उन्हें प्रणाम करता हूं। बाबा साहब हमारे देश के लिए एक ऐसा संविधान बनाया है जिसमें सभी जाति, धर्म और सभी वर्ग के लोग समाहित है। प्रदेश में घटित हो रहे विभिन्न घटनाक्रमों व खरगौन घटना पर पूछे सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में जो अत्याचार हो रहे हैं वह अत्यंत दुखद है। भाजपा के पास पैसा, पुलिस और प्रशासन है और इसके दम पर आम नागरिकों पर झूठे व फर्जी केस व बनावटी कार्रवाई की जा रही है। हमने एक समिति बनाई है और जांच के बाद हम उचित कार्रवाई करेंगे।
कमलनाथ ने जूस पिलाकर समाप्त करवाई भूख हड़ताल छिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और उनकी मांगों को सुना। कमलनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश और मेरे अपने छिंदवाड़ा की कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि मैं आपके हर संघर्ष में आपके साथ खड़ा हूं। प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कमलनाथ ने कहा सरकार की आंख और कान काम नहीं कर रहे, लेकिन मुंह काम कर रहा है इसलिए बोलते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते। कमलनाथ ने अपने हाथों से हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई। बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियमित हड़ताल पर रहेंगी।