छिंदवाड़ा

महाराष्ट्र से इतना महंगा क्यों है हमारा पेट्रोल-डीजल..जानिए

जुलाई के बाद कमलनाथ सरकार ने दूसरी बार बढ़ाया टैक्स, पेट्रोल 3.32 रुपए और डीजल 3.20 रुपए महंगा
 

छिंदवाड़ाSep 23, 2019 / 11:41 am

manohar soni

चंगोराभाटा स्थित पेट्रोल पंप

छिंदवाड़ा.जुलाई के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम औसतन तीन रुपए प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ गए। इससे आम जनता की जेब पर भार पड़ा है तो वहीं सेवाओं और सामान पर असर हुआ है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि तीन माह के भीतर हमारा पेट्रोल-डीजल पड़ोसी जिला नागपुर से पांच रुपए महंगा हुआ है। कमलनाथ सरकार के इस फैसले की आम जनता में तीखी प्रतिक्रिया हुई है।
प्रदेश में पेट्रोल पर वेट टैक्स की दर 28 से 33 तथा डीजल पर 18 से 23 प्रतिशत करने की घोषणा से शनिवार को जनसामान्य विचलित दिखाई दिया। इससे पहले प्रदेश सरकार ने जुलाई में केन्द्रीय बजट के समय दो-दो रुपए का अतिरिक्त कर लगाया था। फिलहाल टैक्स वृद्धि से पेट्रोल पर औसत 3.32 रुपए और डीजल 3.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसका प्रत्यक्ष प्रभाव तो हमेशा की तरह वाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा लेकिन अप्रत्यक्ष प्रभाव पूरी अर्थव्यवस्था पर दिखाई देगा। ट्रांसपोर्ट से जुड़े सामान से लेकर सेवाएं तक महंगाई की चपेट में आ जाएगी। आम प्रतिक्रिया यही रही कि सरकार से हमेशा राहत की उम्मीद रहती है लेकिन टैक्स के नाम पर दाम वृद्धि का बोझ डाल दिया गया है। इसका असर सामान से लेकर सेवाओं तक पड़ेगा। वैसे ही महंगाई से निम्न और मध्यम वर्ग की हालत खराब है। अब उनके मासिक बजट पर असर दिखाई देगा।
….
महाराष्ट्र में सस्ता होने से पड़ेगा व्यवसाय पर असर
प्रदेश सरकार की दूसरी बार टैक्स वृद्धि से छिंदवाड़ा जिले में मिलनेवाला पेट्रोल-डीजल पड़ोसी महाराष्ट्र के शहर नागपुर समेत आसपास से पांच रुपए प्रति लीटर महंगा होगा। इससे पेट्रोल पंप व्यवसायी चिंतिंत है। उनका कहना है कि लम्बी दूरी के लिए चलनेवाले ट्रक महाराष्ट्र से ही डीजल भरवाना पसंद करेंगे। उनकी तुलना में मप्र का डीजल काफी महंगा होगा। इससे उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ेगा। यदि वे एक हजार लीटर डीजल महाराष्ट्र से भरवाते हैं तो उन्हें पांच हजार रुपए की बचत होगी।
….
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में आया उतार-चढ़ाव
दिनांक पेट्रोल डीजल
1.4.18 80.80 69.42
1.5.18 81.73 70.85
1.6.18 85.54 74.35
1.7.18 82.75 72.46
1.8.18 83.58 72.96
1.9.18 86.09 75.81
1.10.18 87.16 80.75
1.11.18 84.21 76.73
1.12.18 77.41 70.31
1.1.19 73.47 65.54
1.2.19 75.75 68.60
1.3.19 76.66 70.06
1.4.19 77.66 68.95
1.5.19 78.03 69.67
1.6.19 76.43 69.20
1.7.19 75.25 67.15
5.7.19 75.33 67.21
6.7.19 79.86 71.64
1.8.19 78.91 70.39
1.9.19 78.71 70.12
20.9.19 79.94 71.21
21.9.19 79.94 83.26
….
पेट्रोलियम वर्तमान पहले वृद्धि
पेट्रोल 83.26 79.94 3.32 रुपए प्रति लीटर
डीजल 74.41 71.21 3.20 रुपए प्रति लीटर
……

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.