कोतवाली टीआइ सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि विवेकानंद कॉलोनी स्थित गजानंद मंदिर के पास किराए के मकान में रामगोपाल मीणा व उनकी पत्नी गायत्री मीणा दोनों ही रहते हैं। रामगोपाल प्राइवेट नौकरी करता था। सोमवार सुबह पड़ोस के लोगों ने उन्हें नल से पानी भरते हुए देखा। कुछ घंटे बाद रामगोपाल ने मकान के दूसरे कमरे में फांसी लगा ली। गायत्री ने काफी देर बाद देखा तो उसने पड़ोसियों से मदद मांगी। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और उसे फंदे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में गायत्री भी उपस्थित थी। पति की मौत होने की जानकारी लगने के बाद वह अपने घर पहुंची और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी के फंदे पर लटक गई। पड़ोसियों की मदद से एएसआई राजकुमार कुमरे व आरक्षक निर्मल रघुवंशी ने दरवाजा तोड़कर महिला को फंदे निकाला और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। टीआइ जगेत ने बताया कि इलाज के दौरान महिला की हालत में सुधार है। मृतक के परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गई है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के चलते खुदकुशी जैसा कदम उठाया है। हालांकि महिला से अभी पूछताछ होना शेष है।
बीते वर्ष हुआ है विवाह
टीआइ जगेत ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान सामने आया है कि रामगोपाल मीणा और गायत्री का विवाह बीते वर्ष ही हुआ है। सुबह दोनों के बीच क्या विवाद हुआ जिसके चलते रामगोपाल ने खुदकुशी की इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि पति की मौत के सदमे के चलते पत्नी ने खुदकुशी का प्रयास किया है, क्योंकि रामगोपाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचने पर उसकी पत्नी भी साथ थी, जब उसे यह पता चला कि उसके पति की मौत हो चुकी है जिसके बाद उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच जारी है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जाएगी साथ ही महिला के स्वास्थ्य में पूरी तरह से सुधार होने के बाद पुलिस उससे भी यह पूछताछ करेगी की सुबह क्या घटनाक्रम घटित हुआ था।