scriptतो चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण | Will boycott the election | Patrika News

तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 06, 2018 06:12:35 pm

बहिष्कार का कारण गांव के ही एक पूर्व कोटवार द्वारा गा्रमीणों को धमकी देने से उपजा है।

Will boycott the election

Will boycott the election

जुन्नारदेव. विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में चुनाव का बहिष्कार सदैव ही विकास कार्यों के नहीं होने के कारण ही होता आया है। किंतु जुन्नारदेव विकासखंड का एक ग्राम ऐसा भी है जहां मामला इसके ठीक उलट है। विकासखंड अंतर्गत ग्राम बुरीखुर्द के पीडि़त ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार किया है बहिष्कार का कारण गांव के ही एक पूर्व कोटवार द्वारा गा्रमीणों को धमकी देने से उपजा है। इस पूरे मामले मे तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने शुक्रवार को को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया। ग्रामीण सिलकचंद कुडोपा, नरेंद्र कुडोपा, पवन कुमरे, रामु धुर्वे, सुकरशा उईके, उज्जन धुर्वे, मेरसिंग कुडोपा, सहदेव कुडोपा सहित अन्य गा्रमीणो ने सौपें गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम बुरीखुर्द मे पूर्व मे पदस्थ कोटवार रामभाउ नागवंशी द्वारा ग्राम में बंटने वाली खसरा किस्त बंदी व अन्य नोटिस के लिए ग्रामवासियों से राशि ली जाती थी जिसकी शिकायत एसडीएम, तहसीलदार को करने पर पूर्व तहसीलदार ने शिकायत के आधार पर कोटवार को पद से हटा दिया था। जिस संबध मे वर्तमान समय मे पूर्व कोटवार रामभाउ गांव मे ग्रामीणो को धकमी दे रहा था कि मैं जबलपुर से केस जीत कर आ गया हूं। जिन्होंने मेरी शिकायत की थी सभी को आचार संहिता के समय झूठे प्रकरण में फंसा दूंगा। इसलिए समस्त ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि हम विधानसभा चुनाव में वोट डालने नहीं जाएंगे व चुनाव का बहिष्कार करने की बात ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौपंकर कही है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर पूर्व कोटवार व उसके पुत्र श्याम नागवंशी पर कार्यवाही करने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो