छिंदवाड़ा

क्षतिग्रस्त पुलिया के पास ही देंगे धरना

लोधीखेड़ा-रंगारी-सवरनी मार्ग की पुलिया 20 दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हुई थी। कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिया के पास 27 सितम्बर को धरना देंगे।

छिंदवाड़ाSep 26, 2021 / 07:17 pm

Sanjay Kumar Dandale

damaged culvert

छिंदवाड़ा/ सौंसर. ब्लॉक कांग्रेस सौंसर ने विधायक विजय चौरे की उपस्थिति में जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया है कि लोधीखेड़ा-रंगारी-सवरनी मार्ग की पुलिया 20 दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हुई थी। आवागमन बंद है लोग परेशान है। प्रशासन को कई बार अवगत किया जा चुका है,किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कहा कि कम सें कम टू व्हीलर का आवागमन शुरू होने लायक व्यवस्था बनाई जाए, जिससे लोगों को राहत मिले।
कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिया के पास 27 सितम्बर को धरना देंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता भागवत महाजन,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुनाराम बाविस्टाले, केशव बोडे, अतुल जुननकर, संजय ठाकर, पंकज दातरकर, श्याम ठाकुर,विलास बुले, सुभाष आमने, योगेश अढाऊ, हर्षल पिंगले, यशपाल दहाड़, अरविंद पंधरे व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बूथ स्तर पर बैठक
पांढुर्ना. नगर कांग्रेस ने बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन किया है। शनिवार को घनपेठ, तिलक, अंबा, अंाबेडकर, भवानी वार्ड में बैठक हुई। जिसमें नगर अध्यक्ष योगेश खोड़े, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप जुननकर उपस्थित थे। कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट की समस्याओं पर चर्चा हुई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.