scriptपूरा मुआवजा मिलने तक करेंगे आंदोलन | Will protest till full compensation is received | Patrika News

पूरा मुआवजा मिलने तक करेंगे आंदोलन

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 27, 2021 05:25:46 pm

Submitted by:

Rahul sharma

मोहगांव जलाशय पीडि़त किसानों को जलाशय के काम में बाधा डालने पर जारी किए गए नोटिस का जवाब देने करीब 200 किसान मोहगांव थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने का घेराव किया और जवाब दिया कि जलाशय में अधिग्रहण की जमीन में किसानों की सिंचित जमीन को असिंचित दर्शाया गया था। उसी का सही मुआवजा नहीं मिला है। मुआवजा लेने के लिए ही कार्यस्थल पर धरना दे रहे हैं। वहीं एसडीओ निलेश साहू ने डैम का काम शुरू कराने के लिए किसानों को डराया धमकाया। किसानों ने उनसे मुआवजा दिलाने की बात कही तो किसानों पर प्रकरण दर्ज करा दिया।

kishan.jpg

Will protest till full compensation is received

छिन्दवाड़ा/ मोहगांव. मोहगांव जलाशय पीडि़त किसानों को जलाशय के काम में बाधा डालने पर जारी किए गए नोटिस का जवाब देने करीब 200 किसान मोहगांव थाने पहुंच गए।उन्होंने थाने का घेराव किया और जवाब दिया कि जलाशय में अधिग्रहण की जमीन में किसानों की सिंचित जमीन को असिंचित दर्शाया गया था। उसी का सही मुआवजा नहीं मिला है। मुआवजा लेने के लिए ही कार्यस्थल पर धरना दे रहे हैं। वहीं एसडीओ निलेश साहू ने डैम का काम शुरू कराने के लिए किसानों को डराया धमकाया। किसानों ने उनसे मुआवजा दिलाने की बात कही तो किसानों पर प्रकरण दर्ज करा दिया। मोहगांव थाने में तीन बार किसानों पर प्रकरण दर्ज कराया गया है। किसान सुदामा मनमोड़े , प्रह्लाद गोहिते को नोटिस जारी किया गया। थाना प्रभारी किसानों के जवाब से संतुष्ट हुए और वापस घर जाने की सलाह दी। किसानों का कहना था कि एक ओर तो प्रशासन दुबारा सर्वे की बात कह रहा है वहीं जलाशय एसडीओ जबरदस्ती काम कराने के लिए किसानों को धमका रहे हैं। यह उचित नहीं है। ऐसा ही चलता रहा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो