छिंदवाड़ाPublished: Mar 09, 2023 06:06:48 pm
Shailendra Sharma
आरती के समय आए सांप को हाथ में लेकर झूमती रही महिला...आरती खत्म होने के बाद छोड़ा तो चुपचाप चला गया वापस...
छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा जिले के सौंसर से 12 किमी. दूर स्थित विश्वप्रसिद्ध जामसांवली के हनुमान मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंदिर में आरती के वक्त सांप पकड़कर एक महिला झूमते हुए नजर आ रही है। आरती के समय सांप के अचानक मंदिर में आना और फिर आरती खत्म होने के बाद चुपचाप वापिस चले जाने को लोग चमत्कार बता रहे हैं।