scriptWoman threatened: युवती को दी सगाई तुड़वाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध | Woman threatened to break engagement, police registered crime | Patrika News

Woman threatened: युवती को दी सगाई तुड़वाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 13, 2020 09:18:16 pm

Submitted by:

babanrao pathe

फर्जी सोशल आइडी बनाकर एवं फर्जी मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल कर युवती के साथ अश्लील बात करने का मामला सामने आया है।

Ajmer Crime News- किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी को 5 साल की कठोर कारावास

Ajmer Crime News- किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी को 5 साल की कठोर कारावास

छिंदवाड़ा. फर्जी सोशल आइडी बनाकर एवं फर्जी मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल कर युवती के साथ अश्लील बात करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने सौंसर थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। आइटी एक्ट सहित अन्य धारा में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले में छानबीन की जा रही है। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही। सौंसर टीआइ सियाराम सिंह गुर्जर ने बताया कि सौंसर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फर्जी फेसबुक आइडी एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से सगाई तोडऩे की धमकी देकर अश्लील शब्द कहे हैं। बताया जा रहा है कि युवती की सगाई हो चुकी है। अज्ञात व्यक्ति फर्जी सोशल आइडी और मोबाइल नम्बर के आधार पर सगाई तुड़वाने की धमकी देर रहा है।

ताला तोडकऱ नकदी और जेवरात चोरी

छिंदवाड़ा. कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 38 चंदनगांव पाठाढाना विनायक नगर निवासी अभिनंदन पिता मधु घागरे के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। दरवाजे पर लगा ताला तोडकऱ नकदी और जेवरात चुरा ले गए। वारदात दस मार्च की रात करीब 1.30 बजे से सुबह दस बजे के बीच की बताई जा रही। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर लौटी। अभिनंदन घागरे की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी सहित अन्य धारा में अपराध कायम किया गया है। सोने चांदी जेवरात और नकदी मिलाकर करीब 90 हजार रुपए की चोरी होना बताया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो