scriptइस योजना के लाभ से वंचित हैं पांच हजार से ज्यादा भारिया महिलाएं | Women are deprived of the benefits of the scheme | Patrika News

इस योजना के लाभ से वंचित हैं पांच हजार से ज्यादा भारिया महिलाएं

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 11, 2019 11:39:26 am

Submitted by:

prabha shankar

संयुक्त परिवार की आइडी और ज्वाइंट बैंक खाते समस्या, केवल 79 सौ के खाते में एक हजार रुपए

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. संयुक्त परिवार की आइडी और ज्वाइंट बैंक खाते की समस्या होने से पांच हजार से ज्यादा भारिया महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह पोषण आहार की राशि नहीं मिल सकी है। ये महिलाएं हर मंगलवार कलेक्टर जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंच रहीं हैं। इसको लेकर जनजातीय विभाग की कोई कार्ययोजना समझ नहीं आ रही है।
शिवराज सरकार के समय हर भारिया परिवार की महिलाओं को कुपोषण दूर करने के लिए एक हजार रुपए प्रतिमाह देना तय किया गया था। पहले पातालकोट तामिया फिर सरकार द्वारा हर विकासखंड के भारियाओं को शामिल किया गया। जनजातीय विभाग की रिपोर्ट को मानें तो अभी तक 7984 महिलाओं को 10.05 लाख रुपए का लाभ जनवरी से लेकर जुलाई 19 तक दिया जा चुका है। इसके बाद भी हर बार महिलाओं का समूह कलेक्ट्रेट पहुंचता है। बातचीत में इन महिलाओं का कहना है कि वे संयुक्त परिवार का हिस्सा है। जिनके कहीं-कहीं ज्वाइंट बैंक खाते हंै। इसके अलावा जिन शिक्षकों पर सर्वे का काम सौंपा था, उन्होंने अपनी रिपोर्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया है। इन समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। इस पर जनजातीय विभाग की उदासीनता बरकरार है।

अभी जोड़े जा सकते हैं पांच हजार नाम
भारिया विकास प्राधिकरण की पूर्व अध्यक्ष उर्मिला भारती का कहना है कि पूरे जिले में भारिया आदिवासियों की संख्या वर्ष 2011-12 के सर्वे के हिसाब से 52732 है। अभी तक केवल 79 सौ महिलाओं को लाभ दिया जाना पर्याप्त नहीं है। उनकी बैंक खाता, आइडी और अन्य समस्याओं को सुलझाया जाए तो पांच हजार और महिलाओं को इसका लाभ दिलाया जा सकता है।

जनजातीय विभाग द्वारा अभी 7984 महिलाओं को पोषण आहार के लिए राशि दी जा रही है। आगे सर्वेक्षण में आने वाले नाम जोडकऱ उसका लाभ दिलाया जाएगा।
-एनएस बरकड़े, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो