ये भी पढ़े…
अंत्योदय अध्यक्ष ने की शिकायत
परासिया. ब्लॉक अंत्योदय समिति अध्यक्ष जगदीश पाल ने पुलिस अनुभाग अधिकारी से शिकायत की कि ग्राम सिरगोरा में सोमवार को आयोजित खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर में उन्हें मंच से बोलने नहीं दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उस समय मंच पर एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी उपस्थित थे लेकिन उन्होंने इस परिस्थिति को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया।
23 दिसम्बर को निकलेगी पदयात्रा
पंाढुर्ना. जामसांवली पदयात्रा का 23 दिसंबर निकाली जाएगी। जामसांवली पदयात्रा समिति के अनुसार शनिवार 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे यह यात्रा गुजरी बाजार चौक से प्रस्थान करेगी। इससे पहले 19 दिसंबर दिन मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन गुजरी चौक में होगा। समिति ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों से 18 दिसंबर तक सदस्यता लेने कहा है।
टास्क फोर्स की बैठक में बनेगी रूपरेखा
सौंसर. दस्तक अभियान के सफल आयोजन के लिए 14 दिसंबर को जनपद सभागृह में टास्क फोर्स की अन्तरविभागीय बैठक रखी गई है। बैठक के संबंध में बीएमओ एनके शास्त्री ने बताया कि टास्क फोर्स की बैठक एसडीएम डीएन सिंह की अध्यक्षता में होगी जिसमें दस्तक अभियान से संबंधित कार्ययोजना एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम पर चर्चा कर रूपरेखा बनाई जाएगी।