script

राज्यस्तरीय वालीबॉल में महिलाओं के प्रदर्शन ने किया रोमांचित

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 16, 2017 12:16:48 pm

Submitted by:

dinesh sahu

राज्यस्तरीय महिला-पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, 400 खिलाड़ी प्रदेशभर के कर रहे हैं शिरकत

Womens performance in state-level volleyball was thrilled

राज्यस्तरीय वालीबॉल में महिलाओं के प्रदर्शन ने किया रोमांचित

छिंदवाड़ा. जिला वालीबॉल संघ छिंदवाड़ा के तत्वावधान में पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित राज्यस्तरीय महिला-पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ दमोह सांसद प्रहलाद पटेल, विधायक चौधरी चंद्रभान, नत्थन शाह कवरेती, सेवानिवृत्त आईजी रामलाल वर्मा, संरक्षक हरि सिंह चौहान, स्पर्धा अध्यक्ष शेषराव यादव आदि की मौजूदगी में किया गया। बताया जाता है कि प्रतियोगिता में प्रदेश के चार सौ महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है।
दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने किया शुभारंभ

निर्णायकों की भूमिका में पीआर उत्पन्न, गजराज वैद्य, आशीष पांडे, प्रणव मजूमदार, संतोष राजपूत, संजय वामने, वसीम खान शामिल है। स्पर्धा संचालन में अनुरोध शर्मा, अनुराग शर्मा, बख्तावर खान, सायमा सरदेशमुख, प्रीति बुनकर, प्रवीण पाराशर, दिनेश चौधरी, राजेश नाथ, रवि दीक्षित सहित अन्य ने सहयोग किया है।
आभार प्रदर्शन नितिन खंडेलवाल ने किया। प्रदेश के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रामलाल वर्मा, मृदलेश दुबे, हरि सिंह चौहान का सम्मान सांसद व विधायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर रमेश पोफली, इंद्रजीत सिंह बैस, शिव मालवी, सत्येंद्र तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।

पहले दिन के मैच की स्थिति


पुरुष वर्ग :

१. जबलपुर बनाम रीवा के मैच में जबलपुर २-० से विजयी।

२. आरएसएस भोपाल बनाम उज्जैन के मैच में आरएसएस भोपाल २-० से विजयी।
३. इंदौर बनाम चम्बल के मैच में इंदौर २-० से विजयी
४. ग्वालियर बनाम भोपाल जोन –


महिला वर्ग :

१. जबलपुर बनाम उज्जैन के मैच में जबलपुर २-० से विजयी
२. ग्वालियर बनाम इंदौर के मैच में ग्वालियर २-० से विजयी
ब्लड सेल का संदिग्ध पकड़ाया


जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में मरीज को ब्लड देने के नाम पर पैसा वसूली करने के मामले में शुक्रवार दोपहर एक बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को लैब टेक्नीशियनों ने पकड़ा और अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए चौकी लेकर गई। मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध चांदामेटा निवासी अब्दुल आरिफ पिता अब्दुल अजीज खान बताया जाता है। हालांकि मामले में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो