scriptसंभागीय हैंडबॉल स्पर्धा में मारी बाजी, अब यहां दिखाएंगे जौहर | Won in the divisional handball competition | Patrika News

संभागीय हैंडबॉल स्पर्धा में मारी बाजी, अब यहां दिखाएंगे जौहर

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 20, 2019 11:53:43 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

प्रदर्शन के आधार पर चयन : सिवनी में 21 और 22 अगस्त को होगा आयोजन

Won in the divisional handball competition

Won in the divisional handball competition

छिंदवाड़ा. मध्य-प्रदेश शिक्षा विभाग के वार्षिक खेलकूद कैलेंडर के तहत संभागीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सिवनी में 21 और 22 अगस्त को किया जाएगा। खेल शिक्षक मुकेश कुरमेती ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जिलास्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डीएचएस स्कूल के खेल मैदान पर किया गया, जिसमें 42 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
14 वर्ष बालिका वर्ग में इशिका यदुवंशी, धान्या जैन, मैत्री सिंह, मन्नत राजपूत, तनुश्री, अमिशी गोयल, माही तिवारी, प्रियल डिगरसे, रश्मि और अवनी नेता शामिल हैं। वहीं 14 वर्ष बालक में संस्कार इधाते, अथर्व श्रीवास्तव, सार्थक कुंभारे, श्रेष्ठ बेलवंशी, सार्थक पवार, अर्थव काटकर, चरण कमल, उत्कृष्ट करमेले, हर्ष बारसस्कर व अक्षत साहू का नाम शामिल है। 17 वर्ष बालिका में आरची चेलानी, सिद्धि जुनेजा, तनवी ठाकुर, हर्षिता रघुवंशी, छवि सेठिया, अनुष्का चौधरी, आरची नथानी, मलिका सिंग, हिमा विश्वकर्मा, अस्मिता मालवीय और समृद्धि का नाम शामिल है। 17 वर्ष बालक में नमन वर्मा, पुष्पेंद्र चौरे, अभय राठी, हर्षित झाडे, अभय जैन, ओमराम आदित्य, आर्यन चौधरी आदि खिलाड़ी संभागीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। संस्था प्रमुख डॉ. योगेश सिंह सिसोदिया, विकासखंड खेल प्रभारी राजीव आमदेव, जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिओम झिरवार समेत निर्मल स्कूल परिवार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो