scriptजीता दिव्यांग क्रिकेट वल्र्ड कप | Won the disabled cricket world cup | Patrika News

जीता दिव्यांग क्रिकेट वल्र्ड कप

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 16, 2019 11:30:31 pm

Submitted by:

arun garhewal

दिव्यांग क्रिकेट वल्र्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैड को उसी के सरजमीं पर 36 रनों से हरा दिया।

sd

जीता दिव्यांग क्रिकेट वल्र्ड कप

छिंदवाड़ा. पंाढुर्ना. भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने इंग्लैड में संपन्न हुए दिव्यांग क्रिकेट वल्र्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैड को उसी के सरजमीं पर 36 रनों से हरा दिया। फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम मात्र 144 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में विकासखंड के ग्राम तिगांव में रहने वाले रामदास राउत क बेटे गुरूदास जो टीम के कप्तान है ने शानदार प्रदर्शन किया भारत सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को पराजित कर फाइनल में पहुंची थी। भारत के फाइनल मैच में जीतने की खुशी में तिगांव में गुरूदास के परिवार और मित्रों ने पटाखें फोडक़र जीत का जश्न मनाया। इस टूर्नामेंट की जीत की खबरें पांढुर्ना के साथ ही जिले के सोशल मीडिया पर भी छा गई और सभी टीम के कप्तान गुरूदास को बधाई देते हुए इस गौरान्वित कर देने वाले पल बता रहे हैं।
इधर कृषि वैज्ञानिक जगदीश बारस्कर ने मक्का में फ ाल आर्मी वार्म के नियंत्रण की जैविक एवं रासायनिक विधियों के वारे में विस्तारपूर्वक बताया। सतीष कड़वे वैज्ञानिक ने किसानों को सब्जी उत्पादन को बढ़ाने की सलाह दी एवं खेती से संबंधित व्यवसाय जैसे पशुपालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन करने की समझाइश दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो