scriptLockdown : पगडंडी और रेलवे ट्रैक से घर पहुंचा मजदूर | Worker reached home by footpath and railway track | Patrika News

Lockdown : पगडंडी और रेलवे ट्रैक से घर पहुंचा मजदूर

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 30, 2020 05:29:57 pm

देश में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन की वजह से कुछ मजदूर जहां कार्य कर रहे थे वहीं पर फंस गए।

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव . देश में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन की वजह से कुछ मजदूर जहां कार्य कर रहे थे वहीं पर फंस गए। इस दौरान खाने-पीने की परेशानियों से जूझते हुए जब वह घर की ओर निकले तो सडक़ पर पुलिस से डरकर अधिकतर मजदूरों ने सडक़ छोड़ रेलवे ट्रैक से होकर घर पहुंचना आसान समझा। अभी हाल ही में एक मजदूर पालाचौरई रेलवे ट्रैक के किनारे बैठा हुआ मिला जो भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर रेलवे ट्रैक के किनारे से होकर जा रहा था। पूछने पर पता चला कि यह मजदूर विनोद रॉबर्ट 35 वर्ष भोपाल में कार्य करता है और ५ दिन पहले बुधवार के दिन से छिंदवाड़ा जाने के लिए निकला था। रविवार को पालाचौरई स्टेशन के पास नजर आया उसका इटारसी में मेडिकल भी किया गया था। रेलवे ट्रैक के आसपास निवासरत ग्रामीणों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब से लॉक डाउन की स्थिति हुई है। इसी तरह दो, चार और दस की संख्या में गरीब मजदूर पालाचौरई रेलवे ट्रैक के किनारे से होकर जाते नजर आते हैं। इनमें से कोई परासिया, कोई गांगीवाड़ा तो कोई छिंदवाड़ा का निवासी बताया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो