मजदूरों को हक दिलाने संघर्ष जारी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, आनंद जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सुधीर घुरडे राष्टीय उपाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

छिंदवाड़ा. परासिया. भारतीय मजदूर संघ का ६३ वां स्थापना दिवस कार्यक्रम सोमवार को संगीतालय भवन परासिया में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, आनंद जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सुधीर घुरडे राष्टीय उपाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
पेंच कन्हान अध्यक्ष सुखअमृत पारस ने अतिथियों का पुष्पमाला एवं शाल, श्रीफल द्वारा स्वागत किया। मुख्य वक्ता राकेश चतुर्वेदी ने देश में भारतीय मजदूर संघ की स्थिति एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुये आने वाले समय में संघर्ष के लिये तैयार रहने का आह्वान किया। सुधीर घुरडे द्वारा कोयला कामगारों को वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराते हुए कम्पनी में चल रहे कार्ययोजना की पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, अरूण कपूर, भरत जैन, तुकाराम दुर्गे, रामतीरथ यादव, जगदीश यादव, श्रीचंद पटेल, जगदीश पाल, मनसुखलाल ठाकर, डीडी मिश्रा, बैचन सिंह ठाकुर, भानुप्रताप यादव, रामदास सोलंकी, दिलीप सेन, मानसिंह सूर्यवंशी, मार्कण्डे सूर्यवंशी, रीता यादव, सरोज मालवीय, जिला पंचायत सदस्य ज्योति डेहरिया सहित नेहरिया से लेकर तानसी तक के प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, आनंद जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सुधीर घुरडे राष्टीय उपाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
भारतीय मजदूर संघ बीएमएस ने स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। नगरपालिका कर्मचारी संघ परासिया द्वारा विश्वकर्मा भवन परासिया में सोमवार को सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान विश्वकर्मा एवं भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि अरूण कपूर, शंकरलाल रावत, मानसिंह सूर्यवंशी, दिलीप कुमार सेन, बीके शर्मा, अनिल तिवारी ने संबोधित करते हुए बीएमएस की स्थापना और उसके द्वारा किए गये कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में बीएमएस पेंच-कन्हान के अध्यक्ष सुखअमृत पारस, महामंत्री कुंवरसिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा, उपाध्यक्ष एजाज कुरैशी एवं जिला भाम संघ के उपाध्यक्ष अचल सिंह उपस्थित थे। स्थापना दिवस कार्यक्रम में नगरपालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश नागवंशी, सचिव देवलाल वर्मा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज