scriptworld photography day special : पातालकोट का आकर्षण- प्रकृति का सौंदर्य और आदिवासी जनजीवन | Patrika News
छिंदवाड़ा

world photography day special : पातालकोट का आकर्षण- प्रकृति का सौंदर्य और आदिवासी जनजीवन

8 Photos
5 years ago
1/8

मध्यभारत स्थित छिंदवाड़ा जिले का कश्मीर कहे जाने वाले तामिया पातालकोट क्षेत्र में बारिश के समय कोहरे की चादर ओढ़े हुए एक नजारा जो खूबसूरती के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की तकलीफ भी बयां कर रहा है।

2/8

पातालकोट क्षेत्र के ग्रामों में महिलाएं अब भी चूल्हे पर रोटी पकाती हैं। मक्के की रोटी पर्यटकों की खास पसंद होती है, जिन्हें ये सहज उपलब्ध करातीं हैं।

3/8

पातालकोट के ग्राम चिमटीपुर के बच्चे ग्रामीण खेल गड़ा गेंद खलते हुए पूरे मग्न हैं। तंदुरुस्त बचपन की तस्वीर।

4/8

15 अगस्त के अवसर पर पातालकोट के ग्राम गैलडुब्बा के स्कूली बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ रैली बनाकर स्कूल जाते हुए।

5/8

ग्रामीण जीवन की तस्वीर : ग्राम कारेआम पातालकोट के पनघट पर पानी के लिए जाते हुए युवा।

6/8

पातालकोट की रसोई के जायके में चार चांद लगाने वाली मक्के की रोटी के साथ चटपटा स्वाद देने वाला देशी टमाटर (भेजरा) जिसकी की चटनी बनती है।

7/8

स्थानीय झिंगरिया जलप्रपात जिस तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत पहुंच मार्ग का निर्माण कर उसे जिले के सबसे रमणीय स्थल के रूप में स्थापित किया जा सकता है।

8/8

छिंदवाड़ा-पिपरिया एसएच-19 पर तामिया घाट पर जिले का सबसे अनूठा मोड़, लखन बाबा की गुलाई, जो ऊपर से शिवलिंग की आकृति में नजर आता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.