scriptमहाराष्ट्र, उप्र, दिल्ली के पहलवानों ने दिखाए दांव | Wrestlers from Maharashtra, UP, Delhi showed bets | Patrika News

महाराष्ट्र, उप्र, दिल्ली के पहलवानों ने दिखाए दांव

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 13, 2019 05:20:48 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बजरंग व्यामशाला एवं नगर व्यापारी मंडल के तत्वावधान में गुरुवार की शाम को इनामी कुश्ती प्रतियोगिता हुई।

महाराष्ट्र, उप्र, दिल्ली के पहलवानों ने दिखाए दांव

महाराष्ट्र, उप्र, दिल्ली के पहलवानों ने दिखाए दांव

अमरवाड़ा . प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बजरंग व्यामशाला एवं नगर व्यापारी मंडल के तत्वावधान में गुरुवार की शाम को इनामी कुश्ती प्रतियोगिता हुई। स्टेडियम ग्राउंड पर मुख्य अतिथि प्रेम नारायण ठाकुर पूर्व मंत्री मप्र शासन की उपस्थिति में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल की अध्यक्षता नगरपालिका के अध्यक्ष नवीन जैन विशेष उपस्थिति अशोक तिवारी मैं प्रारंभ हुआ। दंगल में भोपाल जबलपुर नागपुर दिल्ली आगरा इंदौर आदि महानगरों से पहलवानों ने कुश्ती के दांव दिखाए। विजेता पहलवानों को दंगल समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सांवरी बाजार. सार्वजनिक गणेश उत्सव दंगल समिति के द्वारा इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में जिले के अलावा दूर-दूर से पहलवान शामिल होते हैं। इस दौरान पहलवानों ने दंगल में अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया। पहलवानों की कुश्ती देखने दर्शकों में भी उत्साह दिखा। लगातार कम हो रहे कुश्ती के रुझान को देखते हुए इसे पुन: जीवित करने के प्रयास जारी हैं। कांटे की टक्कर मे बांडाबोह के सुरजीत एवं लातूर के अमूल पहलवान की कुश्ती तारीफे काबिल रही जो आखिरकर प्रथम इनाम में बराबरी पर छूटी। वहीं सियाराम पहलवान एवं उमेश पहलवान के बीच में रही जिसमें सियाराम पहलवान ने उमेश पहलवान को पटकनी दी । दंगल में सरपंच संतोष साहू, किशोरी बुनकर, राम नारायण साहू, झनक देशमुख, नरेश साहू, भैयालाल पहलवान, भीम सूर्यवंशी, मोहन साहू आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो