scriptCORONA: कोरोना से बचने स्वयं को होना पड़ेगा संकल्पित | You will have to be determined to avoid corona | Patrika News

CORONA: कोरोना से बचने स्वयं को होना पड़ेगा संकल्पित

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 07, 2020 05:12:40 pm

छिंदवाड़ा/सौंसर/ लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए विधायक विजय चौरे और नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सोमवार दोपहर में नगर के वार्ड क्र. 1 से लेकर वार्ड 15 के आंतरिक प्रमुख मार्गों पर सेनिटाइजर का छिडक़ाव किया गया।

 avoid corona

avoid corona

छिंदवाड़ा/सौंसर/ लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए विधायक विजय चौरे और नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सोमवार दोपहर में नगर के वार्ड क्र. 1 से लेकर वार्ड 15 के आंतरिक प्रमुख मार्गों पर सेनिटाइजर का छिडक़ाव किया गया।
नगर पालिका के सहयोग से टैंकर के माध्यम से नगर के प्रमुख मार्गों पर दोनों और दुकानों और घरों के सामने सेनेटाइजर का स्प्रे करते हुए लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए मुहिम चलाई।
इस दौरान विधायक विजय चौरे और नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके ने बताया कि वैश्विक स्तर पर पहुंच चुकी इस कोरोना महामारी से बचाने के लिए और बचने के लिए स्वयं को संकल्पित होकर रहना होगा। घरों से बाहर ना निकलते हुए इस कोरोना की चैन तोडऩी आवश्यक है। लोगों से एक मीटर की सामाजिक दूरी रखें और एक दूसरे को टच ना हो इसका पूरा तरह से ध्यान रखा जाए। लॉकडाउन के चलते शासन और प्रशासन के नियमों का अनिवार्य तौर पर पालन भी जनता को करना चाहिए ताकि जनसुरक्षा बनी रहे। लोगों ने विधायक विजय चौरे और नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके ने नगर को सेनिटाइज करने के इस प्रयास पर सराहना भी की । वही विधायक विजय चौरे ने कहा कि महामारी से मुक्ति चाहिए तो हमें प्रशासन, डॉक्टर, पुलिस, नपा, जनपद, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सेस, एएनएम, कोतवाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, रोजगार सहायक, पिसियो आदि कर्मचारियों की मदद करनी होगी।
कहा कि हम चिकित्सा और वैज्ञानिक सोच से ही इस महामारी का बचाव कर सकते हैं। इस अवसर पर अतुल जुननकर, सहित नपा कर्मियों ने सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो