छिंदवाड़ा

नौकरी और रोजगार के लिए तैयार हो रहे युवा

प्रधानमंत्री कौशल विकास में तकनीकी शिक्षा

छिंदवाड़ाFeb 09, 2019 / 05:23 pm

sunil lakhera

नौकरी और रोजगार के लिए तैयार हो रहे युवा

छिंदवाड़ा. प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के तहत १८ से ३५ वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को दक्षता आधारित निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। इस दौरान रोजगार के अवसर प्रदान करने का मौका भी दिया जा रहा है। इस संदर्भ में शुक्रवार को एनएसडीसी द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जागरुकता रथ पहुंचा तथा छात्र-छात्राओं को उनकी रुचि, शिक्षा का स्तर तथा दक्षता के आधार पर विस्तृत रोजगार-स्वरोजगार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महापौर कांता योगेश सदारंग, निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, प्राचार्य आइएम भीमनवार समेत स्किल शिक्षक शेख शकील व अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पश्चात महापौर सदारंग ने हरी झंडी दिखाकर कौशल विकास रथ को अन्य क्षेत्र में लोगों के लोगों को जागरूक करने रवाना किया। काउंसलर तरूण कुमार माथुर तथा सहयोगी अंकित शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियां जिले में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के तहत करीब ४५० विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश का अवसर- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में कक्षा नवमीं में शैक्षणिक सत्र २०१९-२० में प्रवेश के लिए १५ फरवरी २०१९ तक निर्धारित शुल्क १०० रुपए का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। छात्र का आधार कार्ड होना अनिवार्य है तथा प्रवेश परीक्षा १० मार्च को जिला तथा समस्त विकासखंड मुख्यालयों पर निर्धारित केंद्रों में परीक्षा आयोजित होगी। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का चयन मैरिट सूची के आधार पर होगा तथा परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी को कक्षा आठवीं में न्यूनतम सी-गे्रड में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। प्राचार्य आइएम भीमनवार ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में न्यूनतम शुल्क पर उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिए जाने की पहल की जा रही है। समस्त विषयों में पारंगत शिक्षक, प्रयोगशाला, स्मार्ट व वर्चुअल क्लास, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस, स्काउट-गाइड, खेल समेत विभिन्न पाठ्येत्तर सुविधाएं मौजूद हैं।

Home / Chhindwara / नौकरी और रोजगार के लिए तैयार हो रहे युवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.