scriptYour door is lovely decorated Bhavani... | प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी... | Patrika News

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी...

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 18, 2023 09:56:10 pm

Submitted by:

Rahul sharma

अंचल में नवरात्र के अनुष्ठान जारी है। श्री बाल गोपाल समाज द्वारा स्थापित दुर्गा मठ जैतपुर खुर्द की महारानी की आराधना में भक्त लीन है। सुबह-शाम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। शाम को भजन कीर्तन, गुजराती गरबा गीतों पर डांडिया किया जा रहा है।

durga_mata.jpg
Your door is lovely decorated Bhavani...
छिंदवाड़ा/जैतपुर. अंचल में नवरात्र के अनुष्ठान जारी है। श्री बाल गोपाल समाज द्वारा स्थापित दुर्गा मठ जैतपुर खुर्द की महारानी की आराधना में भक्त लीन है। सुबह-शाम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। शाम को भजन कीर्तन, गुजराती गरबा गीतों पर डांडिया किया जा रहा है। अंचल मे प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।दातलावादी ञ्च पत्रिका. नवरात्र पर माता रानी के दरबार सज गए हैं दातला माता दफाई, चक्की मोहल्ला वार्ड 10, लखपति कॉलोनी, बाबू लाइन नीचे, मुख्य मार्ग दातला क्लब सहित अन्य जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं। सुधीर तिवारी ने बताया बाबूलाइन में दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा पिछले 46 वर्षों से मातारानी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। अंबाडी में भागवत प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथावाचन मनोहर पवार कर रहे हैं। प्रतिदिन पंचकुंडीय यज्ञ के साथ दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। नौ दिवसीय आयोजन में आसपास के गांवों के लोग भी भाग ले रहे हैं। आयोजन समिति के रामभाउ
कोरडे, ढोंडबा चटप, अतुल मुंगोले ने बताया कि महाप्रसाद के साथ समापन होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.