script‘समाज सुधार के लिए आगे आएं युवा’ | 'Youth come forward for social reform' | Patrika News

‘समाज सुधार के लिए आगे आएं युवा’

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 20, 2020 05:16:55 pm

समाज की युवा पीढ़ी को समाज सुधार की दिशा में आगे आने के लिए कहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष मारोतराव खवसे ने कहा कि सोशल मीडिया से आप बहुत कुछ अच्छा सीख सकते है परंतु आज युवा इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।

'Youth come forward for social reform'

‘Youth come forward for social reform’

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना/ पवार समाज की वार्षिक आमसभा पवार मंगल भवन में सम्पन्न हुई इस दौरान समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मारोतराव खवसे, मुख्य अतिथि विजय पराडक़र, शिवलाल पाठेकर सेवानिवृत्त रेंजर, विशेष अतिथि नामदेव बारंगे, जिला पंचायत सदस्य चिंतामन पराडक़र, पवार समाज संगठन के अध्यक्ष भाकचंद देशमुख और गंगाधर किनकर, केशव डाले, प्रकाश धारपुरे, सुजाता धारपुरे, शंकरलाल चोपड़े, संभाजी कड़वे, हीरालाल पराडकर, यादवराव डोबले, शंकरराव पाठेकर, पुरूषोत्तम देशमुख आदि उपस्थित थे।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज की युवा पीढ़ी को समाज सुधार की दिशा में आगे आने के लिए कहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष मारोतराव खवसे ने कहा कि सोशल मीडिया से आप बहुत कुछ अच्छा सीख सकते है परंतु आज युवा इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। अतिथियों ने समाज की पत्रिका पवार प्रवाह का विमोचन किया।
प्रतिभाओं का किया सम्मान: पवार समाज पांढुर्ना की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. ललित खवसे, एमडी डॉ. मेघना ललित खवसे, एमबीबीएस डॉ. शुभम तानबाजी बारंगे, डॉ. देवंाशी दिवाकर देशमुख, तहसीलदार लविना घागरे, एमबीबीएस डॉ. आदित्य अनिल कड़वे का सम्मान किया गया। इसी प्रकार ऐसे छात्र छात्राएं जिन्होंने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का परिचय दिया को सम्मानित किया गया।
वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर महिला पवार समाज समिति ने हल्दी कुमकुम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो