छिंदवाड़ा

मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक डूबा

वेकोली की बंद अम्बा ओपन कास्ट में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी अंबाड़ा व जुन्नारदेव का स्टॉफ मौके पर पहुंचा एवं दो गोताखोरों की मदद से पिंजरा दफई निवासी राहुल सैनी(२१) पिता योगेंद्र सैनी की तलाश शुरु की। रात होने पर बचाव अभियान रोकना पड़ा।

छिंदवाड़ाSep 20, 2021 / 11:07 am

Rahul sharma

Youth drowned during idol immersion

छिन्दवाड़ा/ गुढ़ीअम्बाड़ा. वेकोली की बंद अम्बा ओपन कास्ट में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी अंबाड़ा व जुन्नारदेव का स्टॉफ मौके पर पहुंचा एवं दो गोताखोरों की मदद से पिंजरा दफई निवासी राहुल सैनी(२१) पिता योगेंद्र सैनी की तलाश शुरु की। रात होने पर बचाव अभियान रोकना पड़ा। अब दूसरे दिन युवक की तलाश की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार राहुल करीब 4 बजे क्षेत्र के अन्य नागरिकों के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए अम्बा ओपन कास्ट में भरे पानी में विसर्जन के लिए गया। विसर्जन के दौरान युवक गहरे पानी में डूब गया। जानकारी मिलते ही एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख, परासिया तहसीलदार कमलेशराम नीरज, एसडीओपी एस के सिंह , थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी, अंबाड़ा चौकी प्रभारी शरद मालवी , जनपद सदस्य अकबर अली मौके पर पहुंचे व बचाव अभियान शुरु किया। गोताखोरों ने अंधेरा होने तक युवक की तलाश की। रात होने पर अभियान रोकना पड़ा। प्रशासन सोमवार को पुन: तलाश शुरु करेगा। उल्लेखनीय है कि बंद अंबा ओपन कास्ट से वेकोली की कॉलोनियों में पाइप लाइन के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है । यह क्षेत्र मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित भी नहीं किया गया था । इसके बावजूद भी कुछ लोग गहरे पानी में मूर्ति विसर्जन करने पहुंच गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.