8 अगस्त को दर्ज हुई थी गुमशुदगी
पुलिस ने बताया कि छिंदवाड़ा के देहात थाना इलाके के गुरैया की रहने वाली एक महिला ने 8 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 20 साल का बेटा गजेन्द्र चौधरी लापता है। महिला ने ड्राइवर अनिकेत सोलंकी पर गजेन्द्र को किडनैप करने का शक जाहिर किया था। पुलिस ने अनिकेत को पकड़कर सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने जो बातें बताईं उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। अनिकेत ने बताया कि गजेन्द्र की पहचान सोशल मीडिया के जरिए पश्चिम बंगाल के नारायणपुर की रहने वाली एक युवती से हुई थी और दोनों में प्यार हो गया था। गजेन्द्र और वो 8 अगस्त को कार से युवती से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल गए थे। प्रेमिका के परिजन ने पीटा तो मर गया
अनिकेत ने पुलिस को बताया कि गजेन्द्र को प्रेमिका से मिलते वक्त प्रेमिका के घर वालों ने पकड़ लिया था। जिसके बाद परिवारवालों ने उसकी व गजेन्द्र की बेरहमी से पिटाई की। वो दोनों किसी तरह उनके चंगुल से भागे थे लेकिन रास्ते में गजेन्द्र की मौत हो गई। गजेन्द्र की मौत से वो घबरा गया और उसकी लाश को वहीं जंगल में फेंककर भाग आया था। पुलिस ने अनिकेत की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल से गजेन्द्र का कंकाल बरामद कर लिया है। जूतों व घड़ी से उसकी पहचान हुई है। पश्चिम बंगाल और छिंदवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।