पोस्टर निर्माण स्पर्धा में आकांक्षा प्रथम
छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज की सभी संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा डेहरिया, द्वितीय लोकेश कुमार व तृतीय स्थान पर सुरभि रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सलोनी, द्वितीय तन्या, तोशिबा तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम तन्या, द्वितीय सुरभि, तृतीय स्थान पर आकांक्षा डेहरिया रही। पक्षियों के लिए सकोरा निर्माण में प्रथम आकांक्षा डेहरिया, द्वितीय चेतना एवं तृतीय स्थान पर अदिती राय रही।
पीजी कॉलेज की परीक्षाओं में होगा फेरबदल
छिंदवाड़ा. प्रशासन ने पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पीजी कॉलेज के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु कर दी है। सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने लैब सहित कुछ अन्य जगहों को अधिग्रहित न करने के लिए प्रशासन से कहा है। प्राचार्य डॉ. अमिताभ पांडे ने बताया कि चुनाव को देखते हुए परीक्षाओं के समय-सारणी में थोड़ा परिवर्तन हो सकता है। इसके लिए अभी विचार-विमर्श चल रहा है।
छिंदवाड़ा. प्रशासन ने पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पीजी कॉलेज के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु कर दी है। सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने लैब सहित कुछ अन्य जगहों को अधिग्रहित न करने के लिए प्रशासन से कहा है। प्राचार्य डॉ. अमिताभ पांडे ने बताया कि चुनाव को देखते हुए परीक्षाओं के समय-सारणी में थोड़ा परिवर्तन हो सकता है। इसके लिए अभी विचार-विमर्श चल रहा है।