जरेडा नाला में बने पुलिया के अंदर अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मानिकपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा शव को पुलिया के नीचे से निकाल पंचनामा भर आगे की कार्रवाई की को भेजा गया । वहीं सूचना लगते ही घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ राजकमल ने बताया कि शव 2 से 3 महीने पुराना लग रहा है। उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। उसका शरीर कंकाल में बदल गया है। हमारे द्वारा इसकी जांच की जा रही है.मामला मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के जरेडा नाला के पास की है।