script02 interstate arrested for ATM fraud | Chitrakoot news: एटीएम फ्रॉड करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय गिरफ्तार | Patrika News

Chitrakoot news: एटीएम फ्रॉड करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय गिरफ्तार

locationचित्रकूटPublished: Apr 14, 2023 07:48:22 pm

Submitted by:

Vikash Kumar

चित्रकूट जनपद की पुलिस ने एटीएम फ्रेंड की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो अंतर राज्य अभियुक्तों के पास से 117000 एवं अवैध तमंचा और कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

घटना का खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट
घटना का खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट
मुखबिर की सूचना में मिले दोनो आरोपी

मुखबिर की सूचना पर पटेल चौराहे में बिना नंबर की होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त श्यामलाल थाना देवेंद्र नगर जनपद पन्ना मध्य प्रदेश एवं रामप्यारे सिंह पुर थाना अंतर्गत नोंगरा गांव जनपद सतना मध्य प्रदेश द्वारा 18 दिसंबर को आर्यावर्त बैंक शाखा करवी एवं 6 फरवरी 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा करवी के एटीएम, बूथो से एटीएम कार्ड बदलकर, उनके साथ धोखाधड़ी करके उनके खातों से रुपए निकाल लिए गए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.