हिन्दुत्व की रक्षा से जुड़े 12 मुद्दों पर होगा मंथन चित्रकूट में पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की अध्यक्षता में आगामी 15 दिसंबर को हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन होगा। इस हिंदू एकता महाकुंभ में लव जिहाद, जनसंख्या नियंत्रण कानून समेत हिन्दुत्व की रक्षा से जुड़े 12 मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ प्रमुख मोहन भागवत होंगे। इस आयोजन में धर्म-अध्यात्म के साथ ही राजनीति और बॉलीवुड से जुड़ी अनेक हस्तियां भी शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम के लिए श्रीराम तपोभूमि में भारत देश के कई कोनों से करीब 5 लाख हिंदू जुटने वाले हैं।
मंगलवार को निकाली गई भव्य कलश यात्रा हिंदू एकता महाकुंभ का मंगलवार को शुभारंभ विशाल कलश यात्रा, त्रिदिवसीय हनुमत महायज्ञ और रुद्राभिषेक महायज्ञ से हुआ। कलश यात्रा में हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। महाकुंभ का मुख्य मंच बुधवार को सजेगा। अद्भुत और ऐतिहासिक आयोजन के लिए 20 एकड़ क्षेत्र में महाकुंभ का पंडाल सजकर सोमवार को तैयार हो गया है।
अनेक गौरवपूर्ण उपलब्धियां देश ने हासिल की है जगद्गुरु राम भद्राचार्य का कहना है कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव तक की यात्रा में अनेक गौरवपूर्ण उपलब्धियां देश ने हासिल की हैं। संघर्ष व सहयोग से न्यायपालिका से चिर प्रतीक्षित श्रीराम जन्म भूमि मंदिर हमें मिला, जिसके भव्य निर्माण का काम चल रहा है। काशी स्थित बाबा विश्वनाथ परिसर का भव्य विस्तार व श्रीकृष्ण जन्मभूमि के विकास ने हमारा आत्मविश्वास बढ़ाया है।
हम अखंड भारत की दिशा में एक कदम और आगे बढ़े हैं राम भद्राचार्य ने कहा भारत माता के मुकुट के समान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से एक विधान व एक निशान की संकल्प पूर्ति के साथ हम अखंड भारत की दिशा में एक कदम और आगे बढ़े हैं, लेकिन हिदू हित के कई मुद्दे अभी हल होने हैं। हमारी परंपरा चितन प्रधान रही है। इसलिए समय-समय पर कुंभ जैसे विराट आयोजन होते रहे हैं, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षो में विषम परिस्थितियों के कारण हिदुओं के साथ धर्माचार्यो का संवाद ठप है। इसीलिए चित्रकूट में महाकुंभ के जरिए संवाद होगा।