scriptAbbas and Nikhat used to meet illegally in jail open secret | जेलकर्मियों ने दर्ज कराए बयान, जानिए अब्बास और निकहत की जेल में कैसे होती थी मुलाकात | Patrika News

जेलकर्मियों ने दर्ज कराए बयान, जानिए अब्बास और निकहत की जेल में कैसे होती थी मुलाकात

locationचित्रकूटPublished: Mar 06, 2023 09:29:32 am

Submitted by:

Sakshi Singh

Abbas Ansari: जेल के प्रभारी गेटकीपर जेल वार्डर सत्येंद्र कुमार के बयान के मुताबिक, जेल अधीक्षक और जेलर ने अब्बास को बिना तलाशी और गेटबुक में ब्योरा दर्ज कराए मुलाकात कराने के निर्देश दिए थे।

MLA Abbas Ansari Chitrakoot  news
MLA अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी की फाइल फोटो।
चित्रकूट जेल में गैरकानूनी तरीके से विधायक अब्बास अंसारी की उनकी पत्नी निकहत से मुलाकात के मामले में नया खुलासा हुआ है। मामले की जांच डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय की टीम कर रही है। रिपोर्ट में जेलकर्मियों के बयान हैं। उन्होंने बताया है कि अब्बास से मिलने आने वाले परिजनों को बिना पर्ची और तलाशी के मुलाकात कराने का आदेश जेल अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार ने दिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.