Chitrkoot News : बहन से मिलने गया था भाई, वापसी में मौत कर रही थी इंतजार, घर में मचा है कोहराम
चित्रकूटPublished: May 26, 2023 09:58:08 am
Chitrakoot News: चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र के ऐचवारा नहर के पास बस की ठोकर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है।


Chitrkoot News : बहन से मिलने गया था भाई, वापसी में मौत कर रही थी इंतजार, घर में मचा है कोहराम
बता दे की पूरा मामला रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरी , ऐचवारा नहर संपर्क मार्ग के पास सुबह लगभग 4.30 बजे का है। जहा रोडवेज बस की ठोकर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।