scriptभाजपा प्रत्याशी पर लक्ष्मी की विशेष कृपा आपराधिक मामले भी दर्ज | BJP candidate Property Dacoits protection case | Patrika News

भाजपा प्रत्याशी पर लक्ष्मी की विशेष कृपा आपराधिक मामले भी दर्ज

locationचित्रकूटPublished: Apr 12, 2019 12:23:16 pm

भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा दौर में जनपद की मऊ-मानिकपुर सीट से पार्टी विधायक आर के सिंह पटेल पर डकैतों के संरक्षण सहित कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं

b j p ummedvar

भाजपा प्रत्याशी पर लक्ष्मी की विशेष कृपा आपराधिक मामले भी दर्ज

चित्रकूट: बुन्देलखण्ड की महत्वपूर्ण चित्रकूट-बांदा(48) लोकसभा सीट पर नामांकन का दौर जारी है. सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्यामचरण गुप्त के सबसे पहले नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल ने इस संसदीय सीट से दूसरे योद्धा के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के तहत भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया गया है उससे यही कहा जा सकता है कि उनपर धन की देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा है. किसान पुत्र भाजपा प्रत्याशी पिछले चुनाव के दौरान ही करोड़पति बन गए थे जिसमें इस बार दो गुना वृद्धि हुई है. इसके इतर उनपर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. हालांकि किसी में उन्हें दोष सिद्ध नहीं किया गया है.

करोड़पति से करोड़पति बने आरके सिंह पटेल


भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल लखपति से करोड़पति नहीं बल्कि करोड़पति से करोड़पति बने. मतलब सन 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट से चुनाव मैदान में उतरने व विजयश्री हांसिल करने वाले आरके सिंह पटेल के पास उस दौरान 1.27 करोड़ की संपत्ति थी. वहीं अब भाजपा के खेमे से 2019 के लोकसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे पटेल की संपत्ति 4 करोड़ 43 लाख रुपये की हो गई है.

ये है ब्यौरा


भगवा ब्रिगेड के आरके सिंह पटेल की संपत्तियों के ब्यौरे के मुताबिक वर्ष 2009 में उनकी संपत्ति की कुल कीमत लगभग एक करोड़ 27 लाख रुपये थी. वर्ष 2014 में बसपा से चुनाव लड़ने के दौरान नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति लगभग एक करोड़ 32 लाख रुपये की बताई थी। वर्तमान में आरके सिंह पटेल 4 करोड़ 43 हजार रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास नगद 1,20,000 और उनकी पत्नी शांति देवी के पास 80,000 रुपये हैं. आरके सिंह पटेल के बैंक खातों में 18,04,788 रुपये और उनकी पत्नी के खाते में 1,86,405 रुपये हैं. 5 लाख रुपये से ज्यादा के बचत पत्र आदि हैं. वाहनों के रूप में 9,80,000 रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी व 1,12,500 रुपये मूल्य का 35 ग्राम सोना है. जबकि उनकी पत्नी के पास ढाई सौ ग्राम सोना (8,25,000) और पांच किलो चांदी (1,92,500) है. पटेल के पास असलहों के रूप में एक राइफल एनपीबी (270 बोर) और एक रिवाल्वर एनपीबी (0.32 बोर) भी है. भाजपा प्रत्याशी के पास खुद की कुल 2,15,00,000 की जमीन और उनकी पत्नी के नाम भी लगभग 40,70,000 रुपये की भूमि है.

डकैतों के संरक्षण सहित कई मामले दर्ज


भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा दौर में जनपद की मऊ-मानिकपुर सीट से पार्टी विधायक आर के सिंह पटेल पर डकैतों के संरक्षण सहित कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. नामांकन पत्र के साथ दाखिल ब्योरे के मुताबिक इलाहाबाद स्थित विशेष न्यायाधीश एमपी एलएलए कोर्ट में धारा 393ए, 216ए (डकैतों को संरक्षण देना) विचाराधीन है। इसी कोर्ट में एक अन्य केस (क्राइम नंबर-2664/2011) धारा 147, 332, 353, 336, 323, 504, 506 और सात क्रिमिनल लॉ एक्ट और छह प्रोविंशियल एक्ट (गालीगलौज, जान से मारने की धमकी, सरकारी काम में व्यवधान, पत्थरबाजी आदि) दर्ज हैं. इन सभी मामलों के दर्ज होने के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी आपराधिक मामले में उन्हें दोष सिद्ध नहीं किया गया है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो