विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखहत हिरासत में, जानिए क्या है मामला
चित्रकूटPublished: Feb 11, 2023 12:47:33 pm
चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची पत्नी निखहत अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
निकहत अनाधिकृत रूप से शुक्रवार को अपने एमएलए पति अब्बास अंसारी से मिलने जेल में पहुंची थी। इसकी जानकारी प्रशासन को हुई। इस पर डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा और अब्बास की पत्नी निकहत अंसारी को जेल के बाहर से हिरासत में ले लिया।बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन की मिली भगत से बिना ऑफिशियल रिकॉर्ड के निखहत अंसारी पति अब्बास से लगातार मिल रही थी।