scriptCloudy with sunshine in Chitrakoot and surrounding districts | Up Mansoon Update: चित्रकूट सहित आस पास के इलाकों में धूप के साथ छाए रहेंगे बादल,जाने कब होगी बारिश | Patrika News

Up Mansoon Update: चित्रकूट सहित आस पास के इलाकों में धूप के साथ छाए रहेंगे बादल,जाने कब होगी बारिश

locationचित्रकूटPublished: Jul 16, 2023 08:22:28 am

Submitted by:

Vikash Kumar

Up Mansoon Update: चित्रकूट जिले के आसपास के जिलों में आज रुक-रुक कर धूप के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई जा है। आज दिन में तेज धूप भी निकलने की जानकारी मिल रही है। जिससे लोगों को उमस से परेशानी होगी। आइए जानते हैं चित्रकूट, बांदा, महोबा,हमीरपुर के मौसम के विषय में-

Up Mansoon Update: चित्रकूट सहित आस पास के इलाकों में धूप के साथ छाए रहेंगे बादल,जाने कब होगी बारिश
Up Mansoon Update: चित्रकूट सहित आस पास के इलाकों में धूप के साथ छाए रहेंगे बादल,जाने कब होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के साथ साथ आस पास के जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर धूप और जोरदार बारिश हो सकती है। तेज धूप भी निकलने की संभावना है। चित्रकूट का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बांदा में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। महोबा में भी दिन में तेज धूप के साथ शाम तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। हमीरपुर में भी बादलों की आंख मिचोली जारी रहेगी। आइये जानते हैं इन शहरों में कैसा रहेगा मौसम का हाल-
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.