scriptसंतों की साधना व संघर्ष की सफलता है राम जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण: सीएम योगी आदित्यनाथ | cm yogi adityanath visit in chitrakoot | Patrika News

संतों की साधना व संघर्ष की सफलता है राम जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण: सीएम योगी आदित्यनाथ

locationचित्रकूटPublished: Dec 31, 2019 10:52:28 am

जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे।

संतों की साधना व संघर्ष की सफलता है राम जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण: सीएम योगी आदित्यनाथ

संतों की साधना व संघर्ष की सफलता है राम जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण: सीएम योगी आदित्यनाथ

चित्रकूट. जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के सुप्रीम फैसले के बाद इस फैसले को संतो महात्माओं की साधना व संघर्ष की सफलता बताते हुए कहा कि अक्सर जगद्गुरु उनसे पूछते थे कि राम जन्म भूमि पर राम मंदिर कब बनेगा जिसपर वे(योगी आदित्यनाथ) कहते थे कि धैर्य रखें आप संतों की साधना व्यर्थ नहीं जाएगी और 9 नवम्बर 2019 को राम मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला आया। सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों के बाद मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना यह इन्ही संतो की प्रेरणा व संघर्ष का परिणाम है।

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने विकलांग नहीं दिव्यांग कहने की प्रेरणा दी क्योंकि पीएम का मानना है कि उनके (दिव्यांगों) अंदर कुछ विशेष करने की क्षमता होती है। आज शासकीय सेवाओं में नौकरियों में दिव्यांगों को भी प्राथमिकता दी जा रही है ये पीएम मोदी के कारण सम्भव हुआ है। उन्होंने देश में एक वातावरण तैयार किया जिससे दिव्यांगों के अंदर भी कुछ करने का हौंसला उत्पन्न हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो