scriptभाजपा को जमकर कोसा”कम्प्यूटर बाबा” ने बोले बीजेपी धर्म राष्ट्र व संत विरोधी पार्टी | Computer baba B J P Fiercely Religion nation and saintly party | Patrika News

भाजपा को जमकर कोसा”कम्प्यूटर बाबा” ने बोले बीजेपी धर्म राष्ट्र व संत विरोधी पार्टी

locationचित्रकूटPublished: Mar 17, 2019 12:23:44 am

पिछले कुछ समय से मीडिया की सुर्खियां बन चुके मध्य प्रदेश के कम्प्यूटर बाबा ने(जो कभी भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आंखों का तारा हुआ करते थे) भाजपा को जमकर कोसते हुए पार्टी को धर्म राष्ट्र व संत विरोधी तक बता दिया

computer baba

भाजपा को जमकर कोसा”कम्प्यूटर बाबा” ने बोले बीजेपी धर्म राष्ट्र व संत विरोधी पार्टी

चित्रकूट: पिछले कुछ समय से मीडिया की सुर्खियां बन चुके मध्य प्रदेश के कम्प्यूटर बाबा ने(जो कभी भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आंखों का तारा हुआ करते थे) भाजपा को जमकर कोसते हुए पार्टी को धर्म राष्ट्र व संत विरोधी तक बता दिया. बीजेपी पर भड़ास निकालते हुए कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि इस बार न तो जनता और न ही साधु संत भाजपा के बहकावे में आएंगे बल्कि केंद्र से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का काम होगा इस बार. कम्प्यूटर बाबा चित्रकूट में संतों के साथ पवित्र मंदाकिनी नदी का पूजन करने आए थे.
शिवराज के खेमे से अब कमलनाथ के पाले में

कभी मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार यानि भगवा ब्रिगेड की सत्ता में रसूखदार हैसियत रखने वाले कम्प्यूटर बाबा अब वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ यानि कांग्रेस के पाले में रहकर भाजपा की जमकर खिलाफत कर रहे हैं. पवित्र मंदाकिनी नदी का दर्शन पूजन करने चित्रकूट पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने मीडिया से औपचारिक बातचीत में कहा कि नर्मदा व मंदाकिनी नदी की हालत आज दयनीय स्थिति में है. तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज झूठ बोलते थे. अवैध खनन को लेकर उन्होंने कई बार आवाज उठाई जब वे सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री थे लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ नहीं किया.

धर्म राष्ट्र व संतों की विरोधी है भाजपा


बीजेपी को घेरते हुए कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि ये पार्टी धर्म राष्ट्र व संत तथा मठ मंदिर की विरोधी है. राम मंदिर के नाम पर बार बार साधु संतों को बरगलाया गया. लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे साधु संत. जो सरकार 15 लाख न दे पाई गंगा साफ न कर पाई ऐसी सरकार को जनता व साधु संत अब नहीं लाएंगे.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो