Nagar nikay chunaav: कल सुबह सात बजे से होगी मतगणना,जाने अपने यहा का मतगणना स्थल
चित्रकूटPublished: May 12, 2023 12:47:20 pm
Nagar nikay chunaav: चित्रकूट जनपद में दूसरे चरण के मतदान कल 11 मई को समाप्त हो गए हैं।और कल 13 मई को चुनाव के परिणाम आने है।


Nagar nikay chunaav: कल सुबह सात बजे से होगी मतगणना,जाने अपने यहा का मतगणना स्थल
बता दें कि चित्रकूट जनपद में हुए दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया कल 11 मई को खत्म हो गई है। सभी प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटियों में कैद हो चुके हैं। और कल 13 मई को होने वाली मतगणना के बाद हार जीत का फैसला आएगा।