scriptबाढ़ के कारण फसल हुई नष्ट, ग्रामीण हुए परेशान | crop destroy due to rain in chitrakoot | Patrika News

बाढ़ के कारण फसल हुई नष्ट, ग्रामीण हुए परेशान

locationचित्रकूटPublished: Sep 12, 2018 02:09:21 pm

बादलों ने दिया छप्पर फाड़ के फिर भी मायूस हैं अन्नदाता न इधर के हुए न उधर के

chitrakoot

बाढ़ के कारण फसल हुई नष्ट, ग्रामीण हुए परेशान

चित्रकूट. कई वर्षों बाद बादलों ने छप्पर फाड़ के बारिश का तोहफा दिया तपती बुंदेली धरती को परंतु किसानों पर अब यही बारिश मायूसी की बौछारें कर रही है और अन्नदाता मायूस हो गए हैं। रही सही कसर अन्ना जानवर पूरी कर दे रहे हैं। परिणामतः अच्छी बारिश के बावजूद भी बुंदेलखण्ड के अन्नदाता न इधर के हुए न उधर के। हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है तो वहीँ शनि की साढ़ेसाती के रूप में अन्ना जानवर कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं।


माथे पर चिंता की लकीरें चेरे पर मायूसी

कई वर्षों से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखण्ड में इस बार इंद्र देव की कृपा से बारिश ने ठीक ठाक उपस्थिति दर्ज कराई लेकिन अब इसी बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। खरीफ की प्रमुख फसलें(ज्वार बाजरा तिल मूंग अरहर) अत्यधिक बारिश की वजह से प्रभावित हो गई हैं अलबत्ता धान के दिन लौट आए हैं और इसकी फसल इस बार जमकर लहलहाएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। धान के आलावा ज्वार बाजरा मूंग तिल अरहर की खेती करने वाले अधिसंख्य किसान मायूस हो गए हैं।


हजारों बीघे फसल प्रभावित
दूसरी तरफ खेतों में जलभराव की वजह से हजारों बीघे खरीफ की फसल प्रभावित हो गई है। यमुना नदी के किनारे बसे जनपद के मऊ व् राजापुर थाना क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण इलाकों में खेती प्रभावित हुई है कुछ दिनों से यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण। अनुमान के मुताबिक कई हजार बीघे की खेती प्रभावित है पानी की वजह से। नदी के किनारे बसे चिल्लीमल, विलास, तीर धुमाई, बिहरवा, बकटा खुर्द, हस्ता, मवई कला, मऊ, बरवारा, भदेदू आदि गांवों की खेती प्रभावित है जल भराव से। किसानों का कहना है पहले अत्यधिक बारिश और फिर बढ़े जल स्तर के कारण खेतों में पानी भर गया है जिससे फसलें नष्ट होने की पूरी संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो