चित्रकूट

वो पैसों से करती थी बेइंतहा प्यार.. और कमाने के चक्कर में बेच दी अपनी ये चीज, सुनकर पुलिस के उड़े होश

करोड़ों रुपये कमाने के लालच में महिला कर बैठी ये काम…

चित्रकूटJun 21, 2018 / 05:47 pm

Hariom Dwivedi

वो पैसों से करती थी बेइंतहा प्यार.. और कमाने के चक्कर में बेच दी अपनी ये चीज, सुनकर पुलिस के उड़े होश

चित्रकूट. एक महिला ने करोड़पति बनने के चक्कर में अपना खेत तक बेच डाला और लाखों रुपये साइबर ठग के बताए एकाउंट में जमा कर दिए। काफी दिनों तक जब नतीजा सिफर रहा तो महिला को शक हुआ। खुद के ठगे जाने का मामला समझ में आते ही वह पुलिस के पास मदद की गुहार लेकर पहुंची। इस बीच ठगों ने महिला से जमकर पैसे ऐंठते रहे। गौरतलब है कि साइबर ठगों के जाल में आए दिन लोग फंसते हैं और ज़्यादा पैसे कमाने के लालच में पड़कर अपने सारे बैंक डिटेल व अन्य विवरण दे देते हैं। जब उन्हें पूरे खेल का पता चलता है, उनके सामने हाथ मलने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचता।
जनपद के पहाड़ी थाना क्षेत्र की एक महिला के साइबर ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है। फोन पर करोड़ों रुपये कमाने का प्रलोभन देते हुए महिला को लाखों रुपये की चपत लगाई गई। महिला को अब कोई रास्ता नहीं सूझ रहा कि अब वो करे तो क्या करे। थाना पुलिस में शिकायत करते हुए ठगी की शिकार महिला ने कार्रवाई की मांग की है।
फोन पर दिया करोड़पति बनने का प्रलोभन
मामले की जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र की निवासी महिला शांति देवी के फोन पर कुछ दिन एक अंजान नम्बर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम राजेश बताते हुए उसे करोड़पति बनने की खबर दी। बात करने वाले शख्स ने पहली किश्त में 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का हवाला महिला को दिया। लाखों रुपये की लॉटरी लगने की खबर से महिला शांति देवी सांतवें आसमान में उड़ने लगी।
फर्जी चेक की फोटोकॉपी भेजी
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति राजेश ने अपने आपको एक निजी टेलीफोन कम्पनी का एम्प्लाई बताया और कहा कि उनके (महिला) सिम नंबर पर करोड़ों का ईनाम निकला है। महिला के मुताबिक, पहली किश्त में 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलने की जानकारी दी गई और कहा गया कि ये रुपये उसे दिए जाएंगे। ठग के जाल में फंसते हुए महिला को विश्वास हो गया और फिर जो भी विवरण ठग ने महिला से मांगा उसे आसानी से महिला द्वारा ठग को बता दिया गया।
हड़प लिए लाखों रुपये
विवरण के तौर पर बैंक डिटेल आधार कार्ड नम्बर सहित सारी जानकारियां ठग ने महिला से एकत्र कर ली। महिला के मुताबिक, सारे विवरण लेने के बाद इसके बाद अलग-अलग तरीके से ठग ने अपने बैंक खाते में 1.73 लाख रुपये जमा करा लिए। विश्वास जमाने के लिए 25 लाख रुपये चेक की फोटो कॉपी भी भेज दी गई महिला के पास। इसके बाद मूल (ओरिजनल) चेक पाने के लिए ठग ने फिर 2.40 लाख रुपये की मांग की।
पुलिस से कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने बताया कि बैंक खाते में रकम जमा कराने के लिए खेत तक बेच दिए। महिला ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है। एसपी ने बताया कि जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Home / Chitrakoot / वो पैसों से करती थी बेइंतहा प्यार.. और कमाने के चक्कर में बेच दी अपनी ये चीज, सुनकर पुलिस के उड़े होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.