चित्रकूट में 228 करोड़ की लागत से बनेगा बांध, बांध का अधिग्रहण हुआ शुरू
चित्रकूटPublished: Jul 09, 2023 07:35:26 pm
चित्रकूट के चितौरहा में 228 करोड़ की लागत से बनने वाले बाँध का अधिग्रहण शुरु हो गया है। बता दे की इस बांध से मन्दाकिनी में समय -समय पर बाँध का पानी छोंडा जाएगा।


चित्रकूट में 228 करोड़ की लागत से बनेगा बांध, बांध का अधिग्रहण हुआ शुरू
चित्रकूट के पिंडरा पंचायत के अंतर्गत चितौरहा गाँव के पास 228 करोड़ की लागत से बन रहे बाँध के अधिग्रहण और मुआवजे की कार्यवाही तेज हो गई है l तीन साल में बाँध बनकर तैयार होगा और मन्दाकिनी नदी में बाँध का पानी छोड़ा जाएगा l इस बाँध के बनने से नदी में न तो तेज बाढ़ आएगी और न ही सूखे का संकट रहेगा। वर्ष पर्यन्त नदी में बहाव रहने की उम्मीद है इससे प्रदूषण की समस्या से भी राहत मिलेगी l बुंदेली सेना ने सीएम शिवराज सिंह के प्रति आभार जताया है।