scriptElection of the members of Sadhan Cooperative Society completed, they | साधन सहकारी समिति के सदस्यों का चुनाव संपन्न,इन्होंने मारी बाजी | Patrika News

साधन सहकारी समिति के सदस्यों का चुनाव संपन्न,इन्होंने मारी बाजी

locationचित्रकूटPublished: Mar 18, 2023 10:46:52 pm

Submitted by:

Patrika Desk

चित्रकूट जनपद के मानिकपुर साधन सहकारी समिति में तीन ग्राम सभाओ में सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया का चुनाव हुआ संपन्न इसमें प्रत्याशियों की जीत की घोषणा चुनाव अधिकारियों के द्वारा कर दी गई है।

साधन सहकारी समिति के सदस्यों का चुनाव संपन्न,इन्होंने मारी बाजी
साधन सहकारी समिति के सदस्यों का चुनाव संपन्न,इन्होंने मारी बाजी
बता दे मानिकपुर साधन सहकारी समिति क्षेत्र के तीन ग्राम सरहट,ऐल्हा बढ़ैया और हेला बगदरी में सुबह से ही रजिस्टर्ड किसान अपना वोट डालने पहुंचे थे।

तीनो गावो में इतने थे वोटर

बता दें की सरहट ग्राम पंचायत में 85 वोटर हैं,तो वहीं बगदरी में 44 और ऐल्हा बढ़ैया में 23 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग साधन सहकारी समिति मानिकपुर के लिए कर रहे थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.