scriptElectronic medical shop caught fire due to short circuit in Chitrakoot | Chitrakoot News : शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने मिनटों में दुकान को जलाकर कर दिया राख, जाने मामला | Patrika News

Chitrakoot News : शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने मिनटों में दुकान को जलाकर कर दिया राख, जाने मामला

locationचित्रकूटPublished: Jun 24, 2023 08:16:06 am

Submitted by:

Vikash Kumar

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के मानिकपुर कस्बे में शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक और मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग,वही आग इतनी विकराल थी की। अंदर रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया है। बता दे ये पूरी घटना रात के करीब दो बजे की है। जब विद्युत पोल से लगी आग ने दुकान को जलकर राख कर दिया है।

Chitrakoot News : शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने मिनटों में दुकान को जलाकर कर दिया राख, जाने मामला
Chitrakoot News : शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने मिनटों में दुकान को जलाकर कर दिया राख, जाने मामला
आप को बता दे की मानिकपुर कस्बे के सुभाष नगर में अग्रवाल मेडिकल स्टोर नाम से संचालित इलेक्ट्रॉनिक दवाई की दुकान में उस वक्त आग लग गई। जब दुकान मालिक अपनी दुकान बंद करके घर में सोए हुए थे। तभी देर रात उनको अपने घर में धुआं उठता दिखा उन्होंने अपने परिवार के साथ ऊपर छत में चढ़कर देखा तो उनकी दुकान में आग लगी हुई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.