Chitrakoot News: तंत्रमंत्र के चक्कर में तीन साल घर में कैद रहा ये परिवार,अब
चित्रकूटPublished: Jun 03, 2023 07:32:46 am
चित्रकूट में कर्वी कोतवाली के तरौहां में एक परिवार ने तीन साल से खुद को कमरे में कैद कर रखा था। रिश्तेदारों ने पुलिस व चाइल्ड लाइन से मुक्त कराकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


Chitrakoot News: तंत्रमंत्र के चक्कर में तीन साल घर में कैद रहा ये परिवार,अब
चाइल्ड लाइन के मुताबिक तंत्रमंत्र के चक्कर में पति ने पत्नी और दो बच्चों को घर में बंधक कर रखा था।शुक्रवार को इस बात का खुलसा हुआ। घर में हवा भी कहीं से पहुंच न पाए। इसके लिए दरवाजे को बंद करने के साथ खिड़कियों को कच्चे मसाला व ईंट से भर दिया था। गुरुवार की देर शाम बच्चों के मौसा-मौसी और मामा पहुंचे तो ताला बंद देख चिंतित हो गए। पड़ोसियों की मदद से संस्था को सूचना दी।टीम ने बच्चों और मां को मुक्त कराया। जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सबका इलाज चल रहा है।