डेढ़ महीने से भटक रहा लापता हुई मासूम का पिता, कुछ ऐसी आशंका जताते हुए एडीजी से लगाई गुहार
चित्रकूटPublished: Jun 05, 2018 09:31:58 am
आरोपी एक विशेष धर्म से सम्बंधित है इसलिए पिता को उसकी लड़की के धर्म परिवर्तन कराने की आशंका है...
चित्रकूट. नाबालिग लड़की को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी लेकिन थाना पुलिस की उदासीनता तो देखिए कि आज लगभग डेढ़ महीने हो चुके हैं लेकिन मामले में कार्रवाई के नाम पर शून्यता है। लड़की के पिता ने थक हारकर अब एडीजी जोन इलाहाबाद एसएन सावंत से मदद की गुहार लगाई है। हर पल किसी अनहोनी की आशंका के चलते लड़की के माता पिता सहमे हुए हैं। उधर इलाकाई लोगों का भी मानना है कि यदि थाना पुलिस ने शुरू में मामले को लेकर दिलचस्पी दिखाई होती तो आज शायद लड़की अपने परिजनों के पास मौजूद होती। बहरहाल एडीजी ने जनपद पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब करते हुए पीड़ित पिता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामला एक धर्म विशेष से जुड़ा है सो लड़की के पिता ने पुलिस से धर्म परिवर्तन की आशंका जताई है।