scriptFlowers will rain on devotees in Chitrakoot tomorrow | Chitrakoot News : अयोध्या और बनारस की तर्ज पर धर्मनगरी में श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा,जाने कब कैसे | Patrika News

Chitrakoot News : अयोध्या और बनारस की तर्ज पर धर्मनगरी में श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा,जाने कब कैसे

locationचित्रकूटPublished: Jul 16, 2023 05:37:51 pm

Submitted by:

Vikash Kumar

चित्रकूट में श्रावण मास की सोमवती अमावस्या मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी वृंदा शुक्ला ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग की गई। और कल श्रद्धालुओं के ऊपर अयोध्या और बनारस की तर्ज पर धर्मनगरी चित्रकूट में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी करवाई जाएगी।

Chitrakoot News : सोमवती अमावस्या को लेकर रामघाट का निरीक्षण करते डीएम एसपी की फोटो
Chitrakoot News : सोमवती अमावस्या को लेकर रामघाट का निरीक्षण करते डीएम एसपी की फोटो
बता दे की डीएम ने कहा कि श्रावण मास की सोमवती अमावस्या मेला का पर्व है। जिसमें शासन से भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। कि मेला को सकुशल संपन्न कराएं कुछ मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी और पुलिस फोर्स पहले भी मेला में ड्यूटी किया होगा कोई भी प्रतिस्थानी जब तक न आ जाएं। तो वह संबंधित अधिकारी कर्मचारी अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। सभी लोग रामघाट जो महत्वपूर्ण बिंदु है। उसमें मंदाकिनी गंगा में लगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी ध्यान देंगे कि मंदाकिनी गंगा में जो बैरिकेडिंग कराई गई है। उसके आगे स्नान किसी भी श्रद्धालु को न करने दें। उन्हें रोके किसी भी व्यक्ति की घटना नहीं होनी चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.