scriptGanesh Bagh has a different importance in Chitrakoot | चित्रकूट में गणेश बाग का है एक अलग महत्व,जाने इसके पीछे का इतिहास | Patrika News

चित्रकूट में गणेश बाग का है एक अलग महत्व,जाने इसके पीछे का इतिहास

locationचित्रकूटPublished: Jul 30, 2023 10:23:13 am

Submitted by:

Vikash Kumar

बुदेलखंड के चित्रकूट में बने गणेश बाग का नाम मराठा राजाओं ने रखा था। गणेश राजाओं के उपासक थे और अपने उपासक के नाम से चित्रकूट में गणेश बाग नाम रखना उचित समझा जिससे यादें बरकार रहे।

 

चित्रकूट में गणेश बाग का है एक अलग महत्व,जाने इसके पीछे का इतिहास
चित्रकूट में गणेश बाग का है एक अलग महत्व,जाने इसके पीछे का इतिहास
बता दे की चित्रकूट में गणेश बाग के चारों तरफ रखवाली के लिए बाउंड्री वाल का इंतजाम किया गया है। गणेश बाग चित्रकूट की सबसे खूबसूरत जगह भी है।जहां हर वर्ष हजारों की संख्या में अंग्रेज पर्यटक आते हैं।गणेश बाग चित्रकूट का सबसे खूबसूरत जगह है। इस गणेश बाग में बड़ा सा तालाब राजाओं द्वारा बनाया गया था. बावली और कुआं कई ऐसी चीजें हैं जो आज भी देखने के लायक है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.