Chitrakoot News: विद्या धाम उच्च माध्यमिक विद्यालय के हाई स्कूल,इंटर बोर्ड के परिणाम घोषित, इन्होंने मारी बाजी
चित्रकूटPublished: May 26, 2023 07:17:39 pm
Chitrakoot News: विद्याधाम उ. मा.विद्यालय की10वीं एवं 12वीं बोर्ड के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देख डा जैन ने खुशी जताई है। डा जैन खुशी जताते हुए छात्रों से बोला, अगर आज तुम किताबों के सामने झुकोगे,तो एक दिन ये तुम्हारे सामने दुनिया को झुका देंगी।


Chitrakoot News: विद्या धाम उच्च माध्यमिक विद्यालय के हाई स्कूल,इंटर बोर्ड के परिणाम घोषित, इन्होंने मारी बाजी
बता दे की सद्गुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान में संचालित विद्याधाम उ.मा.विद्यालय की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा घोषित किया गया है। जिसमे कक्षा 10वीं में कुमारी मुस्कान -96.20% कक्षा में संयुक्त प्रथम आस्था -96.20% कक्षा में संयुक्त प्रथम चंद्रमौली मिश्र - 95.60%द्वितीय स्थान रजनीश शुक्ल-95.40% तृतीय स्थान ज्ञानेंद्र पाण्डेय – 94.80%चतुर्थ स्थान सृष्टि मिश्रा -94.40% ने कक्षा में पञ्चम स्थान प्राप्त किया हुई।