scriptHumid with strong sunlight for the next three hours in Chitrakoot | Up weather update : चित्रकूट में अगले तीन घंटे का जाने मौसम अपडेट,जाने कब होगी बारिश | Patrika News

Up weather update : चित्रकूट में अगले तीन घंटे का जाने मौसम अपडेट,जाने कब होगी बारिश

locationचित्रकूटPublished: Jul 14, 2023 01:19:12 pm

Submitted by:

Vikash Kumar

Up weather update: चित्रकूट में आज अगले 3 घंटे तक हल्के बदल के साथ तेज धूप रहेगी। वही तेज धूप से होने वाली उमस भी आज फिर लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है अगले 3 घंटे तक नहीं है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार रात में बारिश हो सकती है।

Up weather update : चित्रकूट में अगले तीन घंटे का जाने मौसम अपडेट,जाने कब होगी बारिश
Up weather update : चित्रकूट में अगले तीन घंटे का जाने मौसम अपडेट,जाने कब होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिल में आज देर रात छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। बादल गरजने की भी जानकारी मिल रही है। पूरब और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। लेकिन अभी सुबह से 3 घंटे तक हल्की बदली के साथ धूप भी निकलेगी। हालाकि 15 जुलाई शनिवार को तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं का असर दिखाई पड़ेगा। जोरदार बारिश होने की उम्मीद आज चित्रकूट में कम दिखाई पड़ रही है। आज रात को भी बारिश होने की अधिक संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आकाशीय बिजली भी गिरने का भी खतरा बना हुआ है। खेत पर काम करने वाले किसानों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.