Chitrakoot News : क्षेत्र में बढ़ रहा चोरों का आतंक,अब इस जगह चोरी कर चोरों ने पुलिस को दी चुनौती
चित्रकूटPublished: Jul 11, 2023 05:07:04 pm
चित्रकूट जिले के मानिकपुर बाल्मीकि नगर पश्चिमी थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने फिर देर रात बनाया गल्ले की दुकान को अपना निशाना बनाया है। और ताला तोड़ की लाखों की चोरी की है।


Chitrakoot News : क्षेत्र में बढ़ रहा चोरों का आतंक,अब इस जगह चोरी कर चोरी ने पुलिस को दी चुनौती
आप को बता दे की पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के बाल्मीकि नगर पश्चिमी मेन तिराहा थाने से चंद कदम की दूरी पर बीती रात का है। जहां रामबाबू साहू की गल्ले की दुकान में बीती रात दरवाजे की कुंडी तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के अंदर घुस दुकान में रखे पैसे की पेटी से लगभग 50000 व 15 बोरी सरसों के चोरी कर लिया गया है।