चित्रकूट में इस विशेष जगह रामनवमी के दिन जलेंगे 11 लाख दीपक, मनाया जाएगा राम जन्म उत्सव
चित्रकूटPublished: Mar 17, 2023 06:54:44 pm
चित्रकूट में 30 मार्च रामनवमी के दिन चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। शुक्रवार को पंचायत भवन बालापुर माफी खोही में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।


चित्रकूट में इस विशेष जगह रामनवमी के दिन जलेंगे 11 लाख दीपक, मनाया जाएगा राम जन्म उत्सव
रामनवमी के दिन जलेगे 11 लाख दीप उक्त समीक्षा बैठक में 30 मार्च को रामनवमी के दिन चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने आयोजन को सकुशल कराये जाने के लिये कुल चित्रकूट में 11 लाख दीए जलाए जाएंगे।जिसमें मध्यप्रदेश परिक्षेत्र में 6 लाख एवं 5 लाख दीपक जलाए जाएंगे। कामदगिरि खोही परिक्षेत्र में 2.50 लाख व रामधाट में 2.50 लाख दीपकों को जलाने का निर्णय लिया गया,साथ ही यह निर्णय लिया गया। सभी लोग दीपक,बाती, तेल आदि की व्यवस्था एवं जलाने का प्रबन्ध स्वयं से करेगें।