scriptInvoices of shopkeepers encroaching on the road | Chitrakoot News: रोड में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चला प्रशासन का चाबुक,इतने के कटे चालान | Patrika News

Chitrakoot News: रोड में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चला प्रशासन का चाबुक,इतने के कटे चालान

locationचित्रकूटPublished: May 25, 2023 05:16:35 pm

Submitted by:

Vikash Kumar

Chitrakoot News: चित्रकूट जनपद के मानिकपुर कस्बे में जिलाधिकारी के आदेश के बाद रोड में अतिक्रमण किए दुकानदारों का चालान भी काटा गया है।

Chitrakoot News: रोड में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चला प्रशासन का चाबुक,इतने के कटे चालान
Chitrakoot News: रोड में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चला प्रशासन का चाबुक,इतने के कटे चालान
आपको बता दें कि चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के आदेश के बाद उप जिला अधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार घासी राम और ईओ नगर पंचायत राम आशीष वर्मा ने थाना पुलिस के साथ कस्बे के पुराने इंडियन बैंक से लेकर ब्लॉक के सामने तक रोड में अतिक्रमण किए दुकानदारों के अतिक्रमण हटवा कर उनके चालान भी काटे गए हैं। तो वही चालान कटा देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वह प्रशासन को देख जल्दी-जल्दी दुकानों से अपना अतिक्रमण हटाने लगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.