scriptहोने वाली थी बड़ी घटना, भारी मात्रा में देशी बम बरामद, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव | Large quantity of indigenous bomb recovered | Patrika News
चित्रकूट

होने वाली थी बड़ी घटना, भारी मात्रा में देशी बम बरामद, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव

पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय पशु तस्कर भारी मात्रा में देशी बम बरामद

चित्रकूटSep 05, 2019 / 02:31 pm

Ruchi Sharma

होने वाली थी बड़ी घटना, भारी मात्रा में देशी बम बरामद, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव

होने वाली थी बड़ी घटना, भारी मात्रा में देशी बम बरामद, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव

चित्रकूट. पशु तस्करी के अन्तर्राज्यीय गैंग के आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ़्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है। खाकी के हत्थे चढ़े बदमाशों के पास से भारी मात्रा में देशी बम बरामद हुए हैं। गैंग का नेटवर्क पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से लेकर आस पास के जनपदों में फैलने की जानकारी पुलिस को मिली है। कई दिनों से पुलिस को जनपद में पशुओं की चोरी व तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं।
देशी बम बरामद होने से पुलिस भी हैरान

पिछले कई दिनों से पशु तस्करी व चोरी की घटनाओं तथा सूचनाओं से हलकान पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब पशु तस्करी के अंतर्राज्यीय गैंग के आधा दर्जन(6) बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। बरगढ़ थाना क्षेत्र में ये गिरफ़्तारी हुई। अभियुक्तों के पास से 6 भैंस 25 अदद देशी बम व 2 बाइक तथा 2 पिकअप वाहन बरामद हुए हैं। भारी मात्रा में बम बरामद होने से पुलिस भी हैरान रह गई और पूछताछ में जो खुलासा हुआ उससे खाकी के माथे पर भी बल पड़ गया। गिरफ्तार सभी बदमाश पड़ोसी जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं और आस पास के अन्य जिलों में उनके खिलाफ मुकदमें भी दर्ज हैं। पुलिस अभियुक्तों की कुंडली खंगाल रही है।
होने वाली थी बड़ी घटना, भारी मात्रा में देशी बम बरामद, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव
कुछ इस तरह करते थे बम का इस्तेमाल

भारी मात्रा में पशु तस्करों के पास से बरामद देशी बम के बारे में पुलिस को अभियुक्तों ने बताया कि वे इनका इस्तेमाल तस्करी के दौरान भीड़ आदि एकत्र हो जाने या खुद पर खतरा मंडराने पर करते थे. अभियुक्तों के हवाले से पुलिस ने बताया कि तस्करी के दौरान पुलिस या लोगों के पूछताछ या शक करने पर जब अभियुक्तों को लगता था कि मामला बिगड़ सकता है तो दहशत फ़ैलाने के लिए बम का इस्तेमाल किया जाता था. अभियुक्तों के खिलाफ पड़ोसी जनपदों में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। गैंग के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त अन्ना उर्फ़ जावेद, नसीम, अल्ताब अहमद, मोहम्मद गुलशेर, मोहम्मद इमरान प्रयागराज के बताए गए जबकि एक अन्य अभियुक्त अशोक आदिवासी चित्रकूट का बताया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो